सोमवार, 12 सितंबर 2022

इतिहास में संरचनावाद (Structuralism in History)

इतिहास को बेहतर ढंग से समझने के लिए

'इतिहास में संरचनावाद'

एक अनूठा एवं नया अवधारणा है,

एक नया  उपकरण (Tool) है|

इतिहास में संरचनावाद समझने से पहले हमें संरचनावाद’ (Structuralism) को समझना होगातब ‘इतिहास में संरचनावाद’ की अवधारणाउसकी क्रियाविधि एवं उपयोगिता को समझा जा सकता है| ‘संरचनावाद’ प्रकृति एवं मानवीय जीवन की एक ज्ञान प्रणाली (Mode of Knowledge) हैजिसमें किसी ज्ञान के सम्पूर्ण अर्थ में उसकी अलग अलग विशिष्ट कारकों की स्वतंत्र भूमिका की अपेक्षा उन विशिष्ट कारकों के आपसी ‘सम्बन्धों’ (Relationships) के प्रभाव मेंयानि परिणाम मेंयानि उसकी सम्पूर्णता में निष्ठा एवं विश्वास रखता हैअर्थात कोई ज्ञान अपने विभिन्न भागों के स्वतंत्र एवं एकान्त / अलगाव (Isolation) में धारित गुणवत्ता के द्वारा स्पष्ट नहीं होकरअपने विभिन्न भागों की अपेक्षा अपने विभिन्न सम्बन्धों के समूह (Set of Relationships) के रूप में बेहतर ढंग से स्पष्ट होता हैकोई भी ज्ञानचाहे वह इतिहास का ही ज्ञान होविभिन्न सम्बन्धों के समूह के द्वारा ही बेहतर ढंग से स्पष्ट होता हैअर्थात इतिहास का कोई भी सम्यक ज्ञान अपने विभिन्न सम्बन्धों के समूह (Set of Relationships) के द्वारा तैयार किए गये ‘एक संरचना’ के द्वारा स्पष्ट होता हैये विभिन्न सम्बन्धों के समूह मिलकर एक संरचना बनाते हैजिसे समझ कर ही किसी भी ज्ञान को ज्यादा बेहतर ढंग से समझा जा सकता हैइस तरह यह "ज्ञानवाद  का अभिवृति" (Epistemological Attitude) के रूप में स्थापित होता है|

इस संरचनावाद का सिद्धांत सर्वप्रथम स्विट्ज़रलैंड के भाषा वैज्ञानिक फर्डिनांड दी सौसुरे (Ferdinand de Saussure) (1837- 1913) ने भाषा के सन्दर्भ में अपनी पुस्तक – “Course in General Linguistics” में दिया थाजिसका उपयोग कई विविध सामाजिक विज्ञान की विषयों में किया जाने लगाइस तरह संरचनावाद का सार यह विश्वास है कि किसी भी चीज को एक अलगाव (Isolation) में ढंग से नहीं समझा जा सकता हैबल्कि उसे उसके पूरी बनावट एवं उसके सन्दर्भ में समझा जाना चाहिए| यह पूरी तरह ‘तार्किकता’ पर आधारित होता हैइस पूरी बनावट एवं उसके सन्दर्भ को ही उसका संरचना समझा जाता हैस्पष्ट है कि इसके अनुसार हर व्यवस्था में यानि तंत्र में एक निश्चित संरचना यानि बनावट होता हैकिसी की संरचना ही उसकी स्थिति को सम्पूर्णता में स्पष्ट करता है यानि व्याख्यापित करता हैउस तंत्र की संरचनात्मक नियम ही उनके सहअस्तित्व को निर्धारितनियमित और प्रभावित भी करता हैसौसुरे के अनुसार भाषा की संरचना’ ही किसी “प्राकृतिक यानि आदिम मानव” (Homo Natural/ Homo Primitive) को एक ‘आधुनिक मानव’ (Homo Sapiens) बनाता हैएक सामाजिक मानव’ यानि ‘मनुष्य‘ (Homo Socious) बनाता हैऔर एक ‘सृजनशील मानव’ (Homo Faber) बनाता है| भाषा में ध्वनि का उद्गार होता हैभाषा में भावों एवं अर्थों का संचार होता हैएवं किसी खास आशय का सम्प्रेषण होता हैऔर यह सब एक पशु में भी होता हैपरन्तु एक मानव में भाषा की विशिष्ट संरचना होती हैऔर इस स्तर की संरचना पशुओं में नहीं होता हैइसी विशेषता के कारण एक आदिम मानव अपने कई विशिष्ट स्वरूपों में आज कार्यरत एवं अभिव्यक्त होता हैजबकि इसके अभाव में ही पशुओं में ऐसी कोई प्रगति नहीं दिखती हैअत: सौसुरे के अनुसार भाषा की सही अभिव्यक्तिसंचारअर्थ एवं आशय के सम्प्रेषण में ‘भाषा का संरचनावाद’ समझना आवश्यक है|

प्रसिद्ध अमेरिकी वैज्ञानिक एवं दार्शनिक प्रो० थामस सैम्युल कुहन (Thomas S Kuhn) ने 1962 में एक पुस्तक – “The Structure of Scientific Revolution” लिखीइसमें इन्होने समझाया कि ‘वैज्ञानिक क्रान्ति’ के लिए भी एक निश्चित संरचना (Structure) होना चाहिए और संरचनाओं में परिवर्तन के कारण ही नए एवं मौलिक खोज (Discovery) एवं आविष्कार (Invention) किये जाते हैं या किये जा सकते हैंउन्होंने इसे विज्ञान के सन्दर्भ में समझाया हैलेकिन यह किसी भी क्रान्ति के लिएचाहे वह वैज्ञानिक क्रान्ति होया और कोई सामाजिकसांस्कृतिकशैक्षणिकआर्थिकया राजनीतिक क्रान्ति ही होके सन्दर्भ में समान रूप से सही हैयह क्रान्तिकारी परिवर्तन या रूपांतरण मूलत: विचारों की संरचनाओं में “पैरेड़ाईम शिफ्ट” (Paradigm Shift) से होता है| यह पैरेड़ाईम शिफ्ट विचारों की मौलिकता में बहुत बड़ा संरचनात्मक बदलाव होता है|

यह संरचनात्मक बदलाव सूचनाओंतथ्योंविचारोंप्रक्रियाओं आदि में पुनर्व्यवस्थापन (Re Arrangment)पुनर्संयोजन (Re Combination)पुनर्विन्यास (Re Orientation)पुनर्गठन (Re Organization), पुनर्संरचना (Re Structure) आदि से होता हैया सन्दर्भ (Reference) बदलने से होता हैया पृष्टभूमि (Background) बदलने से होता हैअर्थव्यवस्था के पांचवें प्रक्षेत्र (Quinary Sector) में प्राथमिक प्रक्षेत्र (Primary Sector)द्वितीयक प्रक्षेत्र (Secondary Sector), तृतीयक प्रक्षेत्र (Tertiary Sector) के अलावे चौथे प्रक्षेत्र (Quaternary Sector) के “ज्ञान’ (Knowledge) की जानकारीतथ्योंअनुभव एवं विचारों को अपने समेटते हुए इनका पुनर्व्यवस्थापनपुनर्संयोजनपुनर्विन्यासपुनर्गठनपुनर्संरचना आदि करके या सन्दर्भ या पृष्टभूमि की ही ‘संरचना’ में बदलाव ला कर कार्य किया जाता हैपांचवें प्रक्षेत्र (Quinary Sector) में नई योजनाओंनई परियोजनाओंनए आदर्शों आदि का स्थापन एवं निर्माण किया जाता है और एक इतिहासकार का कार्यक्षेत्र इसी में होता है| जैसा कि हम जानते हैं कि अर्थव्यवस्था में प्राथमिक प्रक्षेत्र में प्रकृति से प्राप्त या उत्पादित वस्तुओं का संग्रहण होता हैजिसमे कृषिपशुपालनमत्स्यपालनखननवनोत्पाद आदि शामिल हैंजिनके अनुभवोंतथ्योंप्रक्रियाओं एवं विचारों की संरचना तैयार किया जाता हैइसी तरह द्वितीयक प्रक्षेत्र में प्राथमिक प्रक्षेत्र से प्राप्त वस्तुओं का “मूल्यवर्धन” (Value Addition) किया जाता हैयानि उसे और उपयोगी बनाया जाता है और सामान्यत: इसे उद्योग (Industry) कहा जाता हैतृतीयक प्रक्षेत्र में उपरोक्त दोनों से सम्बन्धित एवं अन्य आवश्यक सेवाएँ (Services) शामिल हैजिनमे परिवहनसंचारवितरण आदि सहित सभी प्रकार की सेवाएँ शामिल हो जाती हैचौथे प्रक्षेत्र में ज्ञानार्जन के सभी विषय एवं क्षेत्र आते हैंइन सभी चारों के संरचनाओं में या उसके सन्दर्भ या पृष्टभूमि को बदल कर किसी भी तरह से परिवर्तनबद्लाव एवं रूपांतरण के द्वारा नया विचार प्राप्त करना ही पंचम प्रक्षेत्र की परिधि में आता हैयह अर्थव्यवस्था का सबसे सर्वोच्चसबसे उत्कृष्टसबसे बारीक एवं सबसे ज्यादा उत्पादक प्रक्षेत्र (Sectors) होता है|

एक “योग्य इतिहासकार” भी इसी पांचवें प्रक्षेत्र का कार्यशील व्यक्ति होता हैजो अपने रचित इतिहास के द्वारा वह ‘इतिहास बोध’ (Perception of History) तैयार करता हैजो संस्कृति निर्माण के रूप में समाज को सदियों तक संचालितप्रभावितनियमित एवं नियंत्रित करता रहता हैइसीलिए प्रसिद्ध लेखक जार्ज ऑरवेल ने कहा था – जो इतिहास पर नियंत्रण रखता हैवह भविष्य पर भी नियंत्रण रखता है|” एक “योग्य इतिहासकार” शासन की नीतियों एवं आदर्शों को दिशा एवं आधारभूत संरचना देता हैयानि शासन की नीतियों एवं आदर्शों को दिशा देने के लिए एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए कार्य करता हैइस तरह एक इतिहासकार शासन पद्धति को प्रभावितनियमित  एवं  नियंत्रित भी करता हैहमें एक इतिहासकार के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझनी हैतभी वह समाजवह संस्कृति एवं वह राष्ट्र एक शक्तिशालीसमृद्धसम्पन्नसुखमय एवं विकासशील बन सकता हैएक इतिहासकार ही किसी देश की विभिन्न संस्कृतिविभिन्न धर्मविभिन्न भाषाविभिन्न विश्वासविभिन्न परम्परा एवं विभिन्न संस्कार आदि कई विविधताओं को एकसूत्र में लाने के लिए यानि जोड़ कर एकीकृत करने के लिए आवश्यक “संरचना” तैयार करता हैजिसके आधार पर ही कोई सांस्कृतिक नव निर्माण होता हैबहुत दुःख होता हैजब एक इतिहासकार अपनी इस महत्वपूर्ण भूमिका से बेखबर होता हैया लापरवाह होता हैया उदासीन होता है

इस संरचनावाद के अंतर्गत एक इतिहासकार की कई स्वरूपों में भूमिका होती हैइसी संरचनावाद का एक स्वरुप है – “इतिहास का सूत्र या संकेत संरचना” (Click Structure of History)जिसमे एक सूत्र यानि एक संकेत से ही इतिहास का सारा सन्देश समझ में आ जाता हैऐसा इसलिए होता हैक्योंकि एक संकेत उसके सम्पूर्ण संरचना को प्रेषित कर देता हैजिसमे पूरी संरचना समाहित होता हैजैसे यदि कोई भारतीय “हिन्दू संस्कृति” को मानता हुआ हैतो संरचनावाद यह स्पष्ट संकेत (सन्देश) देता है कि वह भारतीय वर्ण व्यवस्था के किसी एक खास ‘वर्ण’ में किसी एक खास ‘जाति’ का सदस्य होगा और उसका जीवन एवं कर्तव्य बोध उसी के अनुसार सुनिश्चित होगाऔर इस अवस्था को किसी भी प्रक्रम से कोई भी बदल नहीं सकता हैवह एक निश्चित विश्वास एवं संस्कार में आस्था रखता हुआ किसी खास जीवन पद्धतिपरम्पराकर्मकाण्ड आदि को करता हुआ होगाकहने का तात्पर्य यह है कि ‘संरचनावाद’ के कारण ही एक ही संकेत से सब कुछ स्वत: स्पष्ट हो जाता हैइस तरह एक इतिहासकार को यह स्पष्ट होना होता है कि वह एक इतिहासकार के रूप में शब्दों या वाक्यों या वाक्य समूहों के द्वारा कैसा सन्देश प्रेषित करना चाहता हैएक इतिहासकार इस मामले में सावधान होता हैएक गलत सन्देश या विध्वंसकारी विचार या आदर्श के सम्प्रेषण के लिए उसे इतिहास कभी भी माफ़ नहीं करेगा और अगली पीढ़ी भी उससे घृणा करेगा|

इसी संरचनावाद का दूसरा स्वरुप है – “इतिहास का आशय/ नीयत एवं विस्तार/ व्याप्ति संरचना” (Intensional and Extensional Structure of History), जो एक तार्किकता एवं दार्शनिकता के साथ शब्दों में सन्दर्भ स्थापित करता है और शब्दों को एक खास अवधारणा से जोड़ता हैजैसे यदि किसी व्यक्ति के बारे में किसी इतिहास में यह चर्चा है कि वह एक धार्मिक व्यक्ति थायहाँ ‘धार्मिक’ शब्द में एक अवधारणा अन्तर्निहित हैजो इस शब्द का आशय या नीयत को दर्शाता है| ‘धार्मिकता’ की अवधारणा में संस्कृतिक्षेत्रकाल या कोई भी अन्य पृष्ठभूमि के अनुसार भिन्न भिन्न आशय हो सकता हैकिसी भी भौतिक पदार्थ की ‘धार्मिकता’ उसकी किसी गुण या विशेषता को इंगित करता हैजैसे लोहा एक धातु हैऔर ‘ताप’ एवं ‘विद्युत’ का संचरण उसके माध्यम से होना उसकी ‘धार्मिकता’ को सूचित करता हैजैसे पानी (Water) की धार्मिकता है कि वह शीतलता प्रदान करेकिसी बर्तन में नहीं रखा जाय तो वह बहने लगेगाऔर यदि किसी बर्तन में रखी जाय तो वह उस वर्तन का आकार (Shape) ग्रहण कर लेता हैइसी तरह अलग अलग वस्तुओं की अलग अलग धार्मिकता होती हैहालाँकि यही गुणवत्ता और विशेषता का अर्थ विशेष मानव समूहों में किसी अलौकिक शक्तिकर्मकांडविश्वास आदि से भी जुड़ सकता हैजो उसकी संस्कृतिइतिहासअनुभव एवं समझ के अनुसार बदल सकता हैयही भिन्नताएं संरचनावाद का विस्तार (Extension) हैअर्थात एक ‘धामिक’ व्यक्ति से यह भी अर्थ निकल सकता है कि वह एक बौद्ध हो सकता हैया एक हिन्दू हो सकता हैया वह इस्लाम का अनुयायी हो सकता हैया किसी भी अन्य ऐसे सम्प्रदाय का अनुपालक हो सकता हैया कोई मानवतावादी हो सकता हैया कोई विज्ञानवादी हो सकता हैया कोई संशयवादी हो सकता हैया कोई अन्य ‘वादी’ हो सकता हैइस तरह संरचनावाद एक साथ किसी शब्द या वाक्य का ‘आशय’ एवं ‘विस्तार’ को भी समाहित कर लेता हैयहाँ भी एक इतिहासकार अपने द्वारा लिखित यानि निर्मित इतिहास के द्वारा ऐसा संरचना तैयार करता हैजो स्पष्ट रूप में और अन्तर्निहित भाव में उसी आशय एवं विस्तार का सन्देश देता हैजो व्यापक/ सर्व समाज एवं सम्पूर्ण राष्ट्र के हितों एवं लक्ष्यों के अनुरूप होता है|

संरचनावाद एक दर्शन हैएक अध्ययन पद्धति हैजो किसी भी विषय की गहराइयों में जाकर उसकी संरचना को समझने की दृष्टि देता है और उसके अन्तर्निहित अर्थ यानि उसके विशिष्ट आशय तक पहुंचता है| इसीलिए इतिहास में संरचनावाद का अध्ययन महत्वपूर्ण हो जाता हैजो किसी भी कारण से अभी तक इतिहास विषय से अलग रहायह हमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन के आंतरिक प्रतिरूप (Internal Pattern) को समझने एवं समझाने के लिए उपयोगी एवं सहायक हैयह सामाजिक विज्ञान में जांच-पड़ताल (Inquiry) का संरचनात्मक प्रक्रिया या प्रणाली (Mode) हैजो उसकी संरचनात्मक ढांचे को समझने या उनके सम्बन्धों को पहचानने में ही मदद नहीं करता हैअपितु उसके दृश्य दुनिया के अन्तर्निहित अर्थ को भो खोज निकलता हैअर्थात उसके सतही यानि शाब्दिक अर्थों के साथ ही उनकी अन्तर्निहित अर्थों को यानि उसके भावार्थों को भी स्पष्ट करता हैयह मानव मस्तिष्क की अचेतन एवं अवचेतन की गहराइयों में जाकर उसके छुपे हुए कारणोंछिपी हुई क्रियाविधि (Mechanism) एवं कुछ गहरी संरचनाओं के सन्दर्भ में उसके अर्थ को स्पष्ट करता हैवैसे यह सब उसके प्रत्यक्ष अभिव्यक्त विश्वासविचारव्यवहारमूल्य एवं प्रतिमान के सतही एवं दृश्य चेतना द्वारा स्पष्ट नहीं होता हैइस तरह स्पष्ट है कि किसी भी शब्दया किसी भी वाक्यया किसी भी वाक्य समूह के दो अर्थ होते हैं, - सतही अर्थ एवं अन्तर्निहित अर्थअन्तर्निहित अर्थ बदलते सन्दर्भ या पृष्टभूमि में बदल भी जाता हैऔर इसीलिए एक ही शब्द या वाक्य या वाक्य समूह के एक ही साथ कई भिन्न अर्थ हो सकता हैजो अपने सन्दर्भ एवं पृष्ठभूमि के अनुसार अलग अलग होता हैजैसे बौद्धिक काल में ‘भगवान’ शब्द उनके लिए प्रयुक्त होता थाजिन्होंने अपनी ‘ईर्ष्या’, ‘द्वेष’ आदि दुर्गुणों को ‘भग्न’ (Destroy) कर लियालेकिन इसी शब्द का उपयोग सामन्त (मध्य) काल में तथाकथित एक ‘ईश्वरीय’ व्यक्ति के लिए होने लगाइस तरह एक भगवान जो एक आदर्शअनुकरणीय एवं पूजनीय व्यक्ति थासामंत (मध्य) काल में ईश्वर (God) हो गयायह सब ‘इतिहास में संरचनावाद’ की समझ के बिना समुचित ढंग से नहीं समझा जा सकता है|

संरचनावाद एक बौद्धिक प्रवृति हैजो सामाजिकसांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक वास्तविकताओं को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संरचनाओं के सन्दर्भ में समझने में सहायता करता हैऔर उसकी समुचित व्याख्या करता है| यह संरचनावाद सामाजिक एवं सांस्कृतिक सम्बन्धों और संयोजनों को सामाजिकसांस्कृतिक एवं आर्थिक शक्तियों के सामूहिक संरचना के प्रतिफल के रूप में व्यक्त करता हैइस सामूहिक संरचना में प्रस्थिति (Status), स्तर (Level), क्षेत्रअवस्थिति (Location), अन्य इकाइयांतथा आर्थिक शक्तियों के उत्पादनवितरणविनिमयउपभोग एवं संचार के तत्व आदि की भूमिका स्वतंत्र रूप में एवं सामूहिक रूप में क्रियाशील होता हैइतिहास की कोई भी एक घटना को किसी एक स्वतंत्र कारक का प्रतिफल नहीं माना जा सकतायह भले ही किसी एक विशिष्ट कारक के द्वारा प्रारंभ हुआ होपरन्तु इसके साथ ही कई अन्य कारक उस पर एकसाथ क्रियाशील हो जाता है और इसका परिणाम उन सबों का संयुक्त परिणाम होता हैजैसे सामन्तवाद का उदय का प्रारंभ अर्थव्यवस्था के एक कारक “विनिमय’ (Exchange) के माध्यम – ‘मुद्रा’ (Currency) के ‘प्राधिकार’ (Authority) एवं उसके द्वारा प्रदत्त ‘गारन्टी’ (Guarantee) के समाप्त होने से हुआलेकिन इसके साथ ही इसने तंत्र एवं व्यवस्था के ‘वितरण’ (Distribution) को एवं तदुपरांत ‘उत्पादन’ (Production) को नकारात्मक रूप में प्रभावित कियाफिर इसमें ‘संचार’ (Communication) की शक्तियां प्रभावशाली हो गईइस तरह विनिमयवितरणउत्पादन एवं संचार के कारक एवं शक्तियाँ मिल कर एक सुनिश्चित ‘संरचना’ बनाया और उसी का प्रतिफल ‘सामन्ती व्यवस्था’ का उदय एवं विस्तार हुआ|

सामन्ती व्यवस्था’ की संरचना को समझने के लिए इसके विविध क्रियाविधि (Mechanism), प्रक्रिया (Processes) एवं सम्बन्धों (Relations) को समझना चाहिएइसके साथ ही इसके कई विविध सामाजिकसांस्कृतिकधार्मिकआर्थिक एवं राजनीतिक स्वरुप एवं प्रतिरूप बनेएक सामन्ती व्यवस्था की एक ख़ास विशेषता यह होती है कि वह “भक्ति” (Devotion) भाव पर आधारित होता है| इसी भक्ति के कारण ही हर छोटा सामन्त अपने बड़े सामन्त के प्रति अपनी इसी भक्ति एवं निष्ठां भाव के प्रदर्शन के लिए अपनी बहनों एवं बेटियों को अपने से बड़े सामन्तों के यहाँ वैवाहिक सम्बन्ध स्थापित कर अपनी निष्ठा को पुष्ट करता रहाकिसी भी ‘भक्ति’ में सम्पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण चाहता हैयही राजनीतिक भक्ति सभी समकालीन तत्वों को प्रभावित किया और अपने में समाहित कर नया स्वरुप दियातब धर्म में भी ‘भक्ति’ का भाव एवं दर्शन आ गयाधर्म में भी ‘भक्ति’ ही मुक्ति यानि ‘मोक्ष’ का साधन बन गयातब सामन्ती व्यवस्था के स्तरीकरण (Stratification) अनुरूप देवताओं में भी स्तरीकरण हो गयातब भाषा पर भी ‘भक्ति’ का प्रभाव आ गया और ‘भक्तिवाद’ का उदय हो गयाधर्म का ‘भक्ति आन्दोलन’ भी इसी आवश्यकता का प्रतिफल हुआउसके बाद सम्पूर्ण सांस्कृतिक व्यवस्था ही तथाकथित “ईश्वर” एवं उसके “ईश्वरीय शक्ति” की ‘भक्ति’ (Devotion) में डूब गया और ‘भक्ति’ को तथाकथित ईश्वरीय सत्ता तक पहुंचाने के लिए धार्मिक अभिकर्ता (Agent) भी उपलब्ध हो गए| ‘भक्ति’ के विविध स्वरुप समाज में व्याप्त हो गयाजब कोई “सामन्तवाद की संरचना” (Structure of Feudalism) को समझ जाता हैतब वह उससे जुड़ी हर प्रक्रिया एवं उत्पाद को भी बेहतर ढंग से समझने लगता है|

 संरचनावाद किसी भी प्रक्रियाओंया परिणामोंया विशिष्टताओंया सम्बन्धों के मूलमौलिकएवं आधारभूत संरचना में किसी एक कारक या तत्व की खोज की अपेक्षा उसमे अन्तर्निहित “व्यवस्था” (Order) को तलाशता हैअर्थात उन प्रक्रियाओंया परिणामोंया विशिष्टताओंया सम्बन्धों के पीछे के ‘दर्शन’ (Philosophy) को समझता हैइसी को ध्यान में रख कर वह उसका ‘विश्लेषण’ (Analyse) कर उन सरचना एवं उनके संबंधों को उद्घाटित करता हैसंरचनावाद के अनुसार किसी मानव की सामाजिक एवं सांस्कृतिक चेतना उसकी मानसिकसामाजिकसांस्कृतिक एवं आर्थिक क्षमताओं एवं क्रियाओं का संयुक्त प्रतिफल हैयानि इन संरचनाओं का परिणाम है|

इतिहास में संरचनावाद की बनावट एवं क्रियाविधि को समझने के लिए हमें ‘इतिहास एवं मिथक में सम्बन्ध’, ‘इतिहास में विज्ञान’, ‘ज्ञानवाद पर इतिहास की छाया’, ‘इतिहास की सापेक्षिता’, ‘इतिहास को चेतनता के नियंत्रक के रूप में’, ‘इतिहास मूल्य एवं प्रतिमान के स्थिरक के रूप में’, ‘संस्कृति को इतिहास के उत्पाद के रूप में’, ‘धर्म के सृजन में इतिहास’, एवं ‘इतिहास राष्ट्र के नियंत्रक एवं निर्माता के रूप में’ आदि इतिहास की भूमिकाओं को समझना है और अपने इतिहास रचना में ध्यान में रखना है|

इसका ध्यान रखने से इतिहास के पुनर्निर्माण के लिए जिस ‘संरचना’ को तैयार करते हैंवह संरचना किसी भी समाज कोकिसी भी संस्कृति को और किसी भी राष्ट्र को वह अकल्पनीय उचाईयां देता हैजो किसी की कल्पनाओं की सीमाओं से भी बहुत आगे होता हैचीन (Peoples Republic of China) की 1966 – 1976 की दस वर्षीय सांस्कृतिक क्रान्ति (Cultural Revolution) का परिणाम है कि आज चीन विश्व व्यवस्था (World Order) में बहुत जल्द ही प्रथम स्थान पर आने वाला हैयह सांस्कृतिक क्रान्ति की शक्ति” (Power of Cultural Revolution) हैजिसने चीन को बहुत ही छोटी अवधि में रूपांतरित (Transform) कर इस स्थान पर यानि वर्तमान विश्व व्यवस्था में प्रथम स्थान पर ला दिया हैयह सब “इतिहास का संरचनात्मक रूपांतरण” (Structural Transformation oh History) हैइसकी शक्ति को समझा जाय|

यह इतिहास की संरचनात्मक शक्ति” (Power of the Structure of History) हैयह सब इतिहास की शक्ति हैजो इतिहास अपने संरचना में बदलाव लाकर ऐसा प्रभाव पैदा करता हैयह इतिहास का वह ‘गुरुत्वीय आकर्षण” (Gravitational Attraction) हैजो किसी भी समाजसंस्कृति एवं राष्ट्र के सभी तत्वों (Elements) एवं इकाइयों (Units) को आकर्षित (Attract) कर एक शक्ति (Power) के रूप में रूपांतरित कर देता हैजिससे ‘इतिहास’ भी चमत्कृत हो जाता हैइसे आप इतिहास का गुरुत्वीय आकर्षण” (Gravitational Attraction of History) भी कह सकते हैंइस “इतिहास का गुरुत्वीय आकर्षण” तब पैदा होता हैजब एक इतिहासकार अपने लेखन के द्वारा इसे उत्पन्न करना चाहता हैऐसा आकर्षण किसी भी इतिहास लेखन से स्वत: ही उत्पन्न नहीं हो जाता हैएक इतिहासकार अपने द्वारा रचित इतिहास में तथ्योंघटनाओं एवं प्रक्रियाओं की ऐसी व्याख्या करता है कि समाज के सभी समूहवर्गएवं समुदाय आपस में एक आकर्षण महसूस करता है और ‘राष्ट्र’ की ‘एकत्व’ की भावना को मजबूत करता हैयही “इतिहास का गुरुत्वीय आकर्षण” है|

गुरुत्वाकर्षण बल/ शक्ति (Gravitational Force) ब्रह्माण्ड के किसी भी दो वस्तुओं के बीच आकर्षण के रूप में लगता हैऔर इस बल की मात्रा (Quantity) इन दोनों वस्तुओं की मात्रा (Mass) के गुणनफल के समानुपाती (Directly Proportional) होता है और इन वस्तुओं के बीच की दुरी के वर्ग के विपरीत अनुपाती (Inversaly Proportional) होता हैध्यान रहें कि शक्ति यानि बल (Forces) के चार मौलिक तत्वों में सिर्फ ‘गुरुत्वीय आकर्षण’ को समझना ही बाकी रह गया हैशेष तीनों मौलिक (Fundamental) बलों में ‘कमजोर नाभिक बल’ (Weak Nuclear Forces), ‘मजबूत नाभिक बल’ (Strong Nuclear Forces) एवं ‘विद्युतीय चुम्बकीय तरंगबल’ (Electro Magnetic Wave Forces) को समझा जा चुका हैअर्थात अंतिम तीनों बलों की क्रियाविधि को जाना एवं समझा जा चुका हैपरन्तु ‘गुरुत्वीय बल’ की क्रियाविधि को अभी तक पूर्ण संतुष्टता से समझा जाना बाकी है|

इतिहास की इस अद्भुत ऐतिहासिक संरचना को पहचानिएसमझिएसमझाइएऔर इसी के अनुरूप ‘इतिहास की संरचना’ तैयार भी कीजिएइसी संरचना से किसी भी समाजसंस्कृति एवं राष्ट्र का भविष्य बेहतर होता हैऔर इसके लिए ‘इतिहास का संरचनावाद’ को समझना होगा|

निरंजन सिन्हा

www.niranjan2020.blogspot.com

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राष्ट्र का विखंडन और संस्कृति

कोई भी राष्ट्र विखंडित होता है, या विखंडन की ओर अग्रसर है, तो क्यों? संस्कृति इतनी सामर्थ्यवान होती है कि किसी भी देश को एकजुट रख कर एक सशक्...