गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022

एक आन्दोलन को नियंत्रित कैसे करें?

(How to control a Movement?)

बनवारी बाबू के यहाँ आज फिर महफ़िल जमीं थीवहां उमेश जी और बाबूलाल भी थेदिन रविवार और समय सुबह का थाइसलिए शायद समय की पाबन्दी भी नहीं थी और समय की किल्लत भी नहीं थीमैं भी वहां जम गयाविषय बड़ा रोचक था  आन्दोलनों को कैसे नियंत्रित किया जाता है? इस विषय का सारांश था –इसका विश्लेषण और इसके उपयोग का मनोविज्ञान| उमेश जी बड़े धैर्य से इसका विश्लेषण कर रहे थेऔर इसके साथ ही इसकी क्रिया विधि का मनोविज्ञान (Psychology of Mechanics) समझा रहे थेअब तो आप भी समझ गए होंगे कि विषय बड़ा महत्वपूर्ण भी है और रोचक भी है|

मैंने स्पीड पकड़ रही महफ़िल में ब्रेक लगाया – ‘उमेश जीसबसे पहले यह बताइए कि आन्दोलन क्या होता है? एक आन्दोलन क्यों होता हैइसके लिए क्या क्या, यानि किस किस चीज की जरुरत होती है? तब आप इसके नियंत्रण की क्रियाविधि या इसके नियंत्रण का मनोविज्ञान समझाइएगा|’

सर’, उमेश जी ने ठहर कर कहा – आप एक आन्दोलन को वर्तमान में चल रही किसी भी व्यवस्था (Order), या किसी भी  तंत्र (System), या किसी भी संगठन, या किसी संस्था (Institution) के द्वारा किए जा रहे तथाकथित (So called) अन्याय, या शोषण, या अनुचित कार्यो के बोध (Perception) के विरुद्ध सामूहिक उद्वेलित प्रयास है| यह सामूहिक उद्देलन (Agitation) एक संगठित, नियंत्रित एवं सुनियोजित अथवा स्वत:स्फूर्त हो सकता है| ध्यान रहे कि मैंने संधर्ष शब्द का उपयोग नहीं किया है, बल्कि उद्देलन शब्द का उपयोग किया है, जो बाबा साहेब के शब्द हैं। 

तथाकथित अन्याय या शोषण या अनुचित कार्यो के बोध से तात्पर्य यह है कि आन्दोलनकारियों को यह लगना चाहिए कि उनका शोषण हो रहा हैया उनके साथ अन्याय हुआ हैया उनके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। अतः यह जरुरी नहीं है कि ऐसा होना वास्तविक ही होउन्हें ऐसा लगना चाहिए, मतलब अन्याय होना एक मानसिक अनुभूति है| इन आन्दोलनों का उद्देश्य इन शिकायतों का निवारण किया जाना होता है, यानि उस व्यवस्थातंत्र या संस्था में अपेक्षित सुधार या परिवर्तन की मांग है। किसी आन्दोलन के लिए इसका उल्टा भी सही हैअर्थात यह कि एक आन्दोलन किसी यथास्थिति को बनाये रखने के समर्थन में भी हो सकता है| इसे आप प्रतिआन्दोलन भी कह सकते हैं। एक आन्दोलन  सामाजिकसांस्कृतिकधार्मिकआर्थिक, राजनीतिक, पर्यावर्णीय या अन्य किसी बदलाव या सुधार के लक्ष्यों के लिए किया जाता है| चूँकि यह सब मुद्दे शासन व्यवस्था से नियंत्रित होता हैइसीलिए अक्सर राजनीतिक नियंत्रण के लिए ही आन्दोलन होता है| इस तरह इन राजनीतिक आन्दोलनों का उद्देश्य सामाजिकसांस्कृतिकधार्मिकआर्थिक या पर्यावर्णीय लक्ष्य की ही प्राप्ति होती है|’

मुझे उमेश जी द्वारा 'बोध' शब्द यानि अवधारणा का प्रयोग अच्छा लगालोग यानि जनसमूह का बोध क्या हैमतलब यह है कि एक आन्दोलन के लिए अन्याय या शोषण या अमानवीय व्यवहार ही होना जरुरी नहीं हैअपितु उन्हें ऐसा बोध होना चाहिए, ऐसा लगना चाहिएइसका अर्थ यह हुआ कि इन आंदोलनों का आधार काल्पनिक भी हो सकता हैवास्तविक भी हो सकता है और कृत्रिम भी हो सकता हैमतलब यह हुआ कि जहाँ की जनता की विश्लेषण की समझ कम हो और अज्ञानता का प्रसार ज्यादा होउन्हें किसी भी आन्दोलनों में आसानी से हांका जा सकता है|

मैंने उमेश जी से पूछा था कि एक आन्दोलन में किस किस चीज की जरुरत होती हैइसका उत्तर दिए बिना वे चुप हो गए थेसो मैंने उन्हें इसके लिए भी याद दिलायाबनवारी बाबू ने मेरे हाँ में हाँ मिलाया|

उमेश जी आगे बढे – ‘एक आन्दोलन में वैचारिकी चाहिए, समय चाहिएधन चाहिए, प्रचार चाहिएअन्य संसाधन चाहिए और उर्जा चाहिए| कहने का तात्पर्य यह है कि एक आन्दोलन की सफलता के लिए इन सबों को झोकना (Blow down) पड़ता हैतब जाकर एक आदोलन सफल होता है| आप किसी मुद्दे के विरोध में चल रहे किसी आन्दोलन को नियंत्रित करना चाहते हैंतो एक आसन तरीका यह है कि उनके मुख्य नेता को ही खरीद लीजिए| तब उस नेता को सिर्फ यह करना होता है कि वह आपकी भावनाओं की अभिव्यक्ति को संवैधानिक एवं वैधानिक हद से आगे निकाल ले जाय| मतलब कि वह गाली देने में आपसे ज्यादा आक्रामक हो जाय और आपको यह लगे कि वही आपकी भावनाओं को समझने वाला सच्चा योद्धा है| यदि ऐसी ही गाली कोई और दे देंतो निश्चित मानिए कि उस पर वैधानिक कारवाई हो जाएगीपरन्तु उस नेता पर नहीं होगीआपलोग उन विरोध कार्यक्रमों में, संधर्षो में उलझे रहिएआन्दोलन गलत दिशा में चलता रहेगा और उनका प्रचार प्रसार होता भी रहेगाजिनके विरोध में आन्दोलन चलता दिखेगा|’ ऐसी स्थिति अक्सर सांस्कृतिक विरोध के आन्दोलनों के साथ होता है। 

बाबूलाल बोल पड़े – ‘ उमेश जीक्या एक आन्दोलन जवानी नहीं खोजता हैबिना जवानी के क्या कोई आन्दोलन सफल भी हुआ है?’ मैंने उनका समर्थन किया कि आप एकदम सही हैउमेश जी भी सहमत हुए|

मैंने सवाल किया कि ‘क्या एक आन्दोलन में समयधनसंसाधनउर्जा और जवानी झोक देने से आन्दोलन सफल हो सकता है? बहुत से आन्दोलन लंबे समय से चल रहे हैंऔर उनमे यह सब भी झोंका हुआ भी हैफिर भी सफलता मृग मरीचिका (Mirage) की तरह दिखती तो हैपरन्तु वास्तविकता में धरातल पर नहीं आतीऐसा क्यों होता है?’

उमेश जी गंभीर हो गए थे – ‘आप आंदोलनों के स्वरुप को समझियेआन्दोलन क्यों किए जाते हैं?’ उमेश जी गहराई में उतर गए थेअब उनके शब्द नपे तुले हो गए और शब्दों की अभिव्यक्ति के प्रवाह भी धीमा हो गयापरन्तु इन शब्दों में गंभीरता और कठोरता थाकुछ आन्दोलन तो विरोधियों के द्वारा ही प्रायोजित होते हैंयानि जिनके विरोध में आन्दोलन होना हैवही लोग अपने विरुद्ध इन आंदोलनों को संचालित करवाते भी है?’

मेरी कड़ी आपत्ति थी – ‘उमेश जीआप क्या मजाक कर रहे हैंएक एक आन्दोलनकर्ता अपने आंदोलनों को आगे बढ़ाने के लिए सौ से भी अधिक संगठन यानि इकाई बना कर आन्दोलन चला रहे हैसमाज के हर स्तर के लोगों को जोड़े हुए हैक्या रिक्शा वालाक्या झोपडी वालाऔर आप उन्ही पर इल्जाम लगा रहे हैं?’

सर आप मेरी बात तो सुनिए’, उमेश जी ने कहा – ‘आप पूरी बात तो सुनते नहीं हैऔर बीच में टपक जाते हैं| आप ऐसे समझिये कि चूँकि एक आन्दोलन में समय, वैचारिकीउर्जाधनसंसाधन और जवानी झोंका जाता हैऔर यदि विरोधी चाहता है कि उनके विरोधियों (आन्दोलन करने वाले) का समयसंसाधनधनउर्जा और जवानी सही तरीके से संगठित होकर उनके विरुद्ध नहीं लगेतो उन आन्दोलनकर्ताओं के समयधनउर्जासंसाधन और जवानी को बर्बाद करा दिया जाता है या उसे उलझाये रखा जाता है| ध्यान दिया जायसिर्फ विरोध करना और कोई सकारात्मक एवं रचनात्मक विकल्प नहीं देना ऐसे आन्दोलनों की विशिष्ट पहचान है| ऐसे आन्दोलन अपने विरोधियों के दिए गए अवधारणाओं पर ही आधारित होती हैयानि टिकी हुई होती हैयदि विरोधियों ने अपनी अवधारणा में कोई बदलाव कर दियातो ऐसे आन्दोलन बालू के महल की तरह ध्वस्त हो जाते हैं| ऐसे आन्दोलन प्रायोजित होते हैइसलिए इनके आन्दोलनकर्ता को विशेष संरक्षण एवं गुप्त समर्थन भी मिलता हैऐसे आन्दोलनों का कोई विरोध भी नहीं होताक्योंकि ये तो अपने तथाकथित विरोधियों का ही काम कर रहे होते हैं या अपने विरोधियों के विरुद्ध खड़े हुए मानवीय एवं अन्य संसाधनों को उलझाये हुए रहते हैं या बर्बाद करते हुए होते हैं|’

 ‘आप तो आन्दोलनों को नितंत्रित करने का मनोविज्ञान समझाने वाले थे|’ बाबूलाल ने उमेश जी से कहा|

आप आंदोलनों को नियंत्रित करने के मनोविज्ञान में ही आन्दोलन का मनोविज्ञान समझिये|’ – उमेश जी ने बात आगे बढाया – आन्दोलन का मनोविज्ञान यह है कि लोग यानि जनसमूह किसी आन्दोलन में किसी मुद्दे का समर्थन करते हैं या विरोध करते हैं| मतलब लोगों में किसी मुद्दे के समर्थन के लिए लगाव यानि प्यार (Love/ Affection) होता है या किसी मुद्दे के विरोध में घृणा (Hate/ Disgust) होता हैइसलिए एक चतुर एवं समझदार रणनीतिकार किसी आन्दोलन को नियंत्रित करने के लिए किसी मुद्दे के प्रति लोगों के लगाव यानि प्यार या घृणा का उपयोग भी खूब करते हैं|’

किसी मुद्दे के लगाव से लोग उनके समर्थन में खड़े होते हैं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैंपरन्तु किसी मुद्दे के विरोध में यानि घृणा का उपयोग किसी आन्दोलन को ध्वस्त करने में लगाया जाना को नहीं समझ पाते हैं| मतलब यह कि हमारा विरोध करने के यानि घृणा करने के भाव का ही उपयोग मेरे ही विरुद्ध किया जा सकता है

बहुत अलग बात कह रहे हैंउमेश जी|’ – इस बार बनवारी का हस्तक्षेप था|

उमेश जी समझाने लगे – ‘देखिएसामान्यत: मध्यम एवं निम्न और गरीब वर्ग के लोग भावनात्मक ज्यादा होते हैं और तार्किक कम होते हैं| इसीलिए इनकी भावनाओं का दोहन आसानी से कर लिया जाता हैये तार्किक हो नहीं सकतेइसलिए गहराई से विश्लेषण कर नहीं सकतेमीडिया जितना परोस देती हैसहजता से मान लेते हैंआप कह सकते है कि ये दिल से काम लेते हैंदिमाग से नहीं| इसीलिए इनको धर्मराजनीति और नैतिकता के नाम पर आसानी से बहा लिया जाता है| ये चतुर रणनीतिकार यह सब जानते हैं और इसका खूब उपयोग भी करते हैं|’

इस बार मैंने टोका – ‘उमेश जीआप घृणा के उपयोग को समझाया नहीं|’

सर’, आप किसी से घृणा करते हैंया किसी को प्यारआपका मस्तिष्क उसी पर केन्द्रित रहता है| आप अपना पूरा समयउर्जा और धन भी उसी पर केन्द्रित किए हुए होते हैंयानि आपका मस्तिष्क उसके नियंत्रण में होता है, तो आप अपने नियंत्रण में नहीं होते हैं| इस तरह कोई आपके घृणा के भाव के साथ भी यानि आपके घृणा के भाव के द्वारा ही आपको नियंत्रित करता है| वह यानि आपका विरोधी जानबूझ कर ऐसे ऐसे मुद्दे समाज में छोड़ेगा कि आप उसे समझने मेंउसकी बुराइयां करने में या उसमें कमियाँ निकालने में या उसका विरोध करने में अपना सर्वस्व झोकतें रहेआप भी अपनी तथाकथित विद्वताजागरूकतासमझदारी का प्रदर्शन करते रहेंगे और वे क्रमश: नए नए मुद्दे फेंकते रहेंगेवे लोगों की सतही भावनाओं यानि अह्म की संतुष्टि का बखूबी उपयोग करते हैं। - उमेश जी ने स्पष्ट किया|

मतलब कि हमें गलत का विरोध नहीं करना चाहिएअपनी समझदारी का उपयोग नहीं करना चाहिएवाहउमेश जीवाह|’ मैं इस बार कुछ चिढ गया था|

नहीं सर’, - उमेश जी बात काट रहे थे – हमें उनके मुद्दे देने के इन्तजार में नहीं बैठना चाहिएहमारे पास भी रचनात्मक एवं सकारात्मक समाधान होना चाहिएहमारे पास भी कुछ कार्यक्रम होना चाहिएसिर्फ विरोध का एजेंडा ही नहीं होना चाहिए|विरोध की रणनीति” से “विकल्प की रणनीति” ज्यादा असरदार होती है| हम क्यों नहीं उनके आदर्शों के मूल पर प्रहार करते हैंजबकि सब कोई जानते हैं कि एक संस्था का आत्म (Spirit) यानि निचोड़ उनके आदर्श में होता हैयानि किसी भी संस्था यानि तंत्र का 'आत्म' समाप्ततो वह संस्था यानि तंत्र भी समाप्तलेकिन हमलोग इसकी समझ के लिए कभी विमर्श नहीं करना चाहेंगेथोरो ने एक बार कहा था कि जहरीले पेड़ की हर पत्तियों का विश्लेषण करने एवं उसे नष्ट करने से बेहतर हैकि उसके जड़ पर प्रहार कर उसे ही नष्ट कर दिया जाय|’

बनबारी बाबु ने एक सीधा सवाल किया – “आप साफ साफ क्यों नहीं बताते कि यह सब कौन कर रहा?

पहली बातमुझे नेतागिरी नहीं करनी। दूसरी बातमुझे प्रबुद्ध नेताओं और नागरिकों को बात की गहराई तक समझाना हैतीसरी बातमैं सिर्फ वर्तमान के संदर्भ में नहीं कह रहाबल्कि भूत और भविष्य को भी समझने समझाने का प्रयास कर रहा हूं। ई रुजवेल्ट कहती हैं कि बड़े लोग विचारों पर विमर्श करते हैंऔर मध्यम एवं निम्न गरीब वर्ग घटनाओं और व्यक्तियों के वर्णन व्याख्या तक सीमित रहते हैं। मेरा उद्देश्य लोगों को रटवाना नहीं हैअपितु लोगो को विचारविश्लेषण और मंतव्य को विकसित करने की दृष्टि देना और विस्तार देना है। इस दिशा में आप सोचेंगेतो मुझसे ज्यादा गहराई और विस्तार में जाएंगे। प्रयास तो कीजिए।‘ – उमेश जी बोल गए|

उमेश जी की बातों का सार मुझे यह समझ में आया कि हमें अपना मौलिक चिंतन करना चाहिए और अपनी अवधारणाएं (Concepts) विकसित करने चाहिए। सांस्कृतिक इंजीनियरिंग का प्रयास और प्रयोग करना चाहिए। विचारों में पैरेडाईम शिफ्ट करना चाहिए। तब हमारे आंदोलन को सही दिशा मिलेगी और सही आधार मिलेगा। तब ही सफलता मिलेगी। आज न्यायस्वतंत्रतासमानता और बंधुत्व पर आधारित कोई भी आंदोलन सफल हो सकता हैवशर्तें व्यक्ति और समाज की मनोविज्ञान की सही समझ हो।

बैठक लम्बी हो गयी थीसमाप्ति तक आज उमेश जी बड़ी बड़ी बात कह गएकुछ तो समझ में आयापरन्तु कुछ नहीं समझ में आयाखैरकोई बात नहींमैंने सारी बातें मोबाईल में रिकार्ड किया हूँरात में रोक रोक कर फिर सुनूंगातब समझ में आ जायेगाआप भी रुक रुक कर पढियेगातो समझने लगेंगे|

"जय मानवता।" – कह कर उमेश जी उठ खड़े हुए। सभा समाप्त हुई।

हम भीआपकी ही तरहएक सुनहरे और बेहतर भविष्य के इंतजार में हैंआप भी सोचिएगा।

(आप मेरे अन्य आलेख niranjan2020.blogspot.com पर देख सकते हैं।)

आचार्य प्रवर निरंजन 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

राष्ट्र का विखंडन और संस्कृति

कोई भी राष्ट्र विखंडित होता है, या विखंडन की ओर अग्रसर है, तो क्यों? संस्कृति इतनी सामर्थ्यवान होती है कि किसी भी देश को एकजुट रख कर एक सशक्...