गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

काश, मैं कुत्ता होता!

इस शीर्षक को पढ़ कर आप चौकिए नहींचूँकि इसे मैं लिख रहा हूँइसलिए आपको भी इसे पढना चाहिएकुत्ता मेरे लिए एक आदर्श हैजो मैं बनना चाहता हूँ या बनना चाहता था|  कुत्ताऔर वह भी किसी आदमी का आदर्शएक बड़ी विचित्र बात हैइस धरती पर कितने ही जीव-जन्तु हैंकिसी  एक को आदर्श बनाने के लिएउसमे भी आदमी के ही कई विविध स्वरुप एवं कोटि उपलब्ध हैक्योंकि आदमी की ही बुद्धिमताकर्मठतासफलता की अनगिनत कहानियाँ या सच्चाइयाँ फैली हुई है यानि सर्व उपलब्ध हैंजब आप भी इस पर ध्यान देंगेतो आपको भी इसकी गहराई और गंभीरता समझ में आ जाएगी|

सीधी सी बात हैमेरे समझ सेइस धरती पर कुत्ता ही एक ऐसा जीव हैजो अपनी कोई भी उपयोगिता किसी भी सभ्यता और संस्कृति को नहीं देताफिर भी यह एक सामान्य आदमी के लिए एक इर्ष्या पैदा कर देना वाला आराम एवं मौज मस्ती से अपना जीवन काटता है| एक कुत्ता कोई शारीरिक श्रम भी नहीं करतासिवाय अपने शारीरिक फिटनेस की आवश्यकता के लिएयानि इसका उछाल-कूद एवं भाग- दौड़ किसी योग्यता एवं उपयोगिता के अंतर्गत नहीं है| ऐसी प्रकृति यानि स्वभाव के लोग सभी संस्कृतियों में मिल जाएंगेजो सिर्फ मीठी मीठी बातें ही करेंगेऔर इनकी कोई उत्पादकता नहीं होती हैफिर भी ठाठ की ज़िंदगी जीते हैंठेठ भाषा में ये सामान्य लोगों को मुर्ख बनाते हैंजैसे एक कुत्ता सिर्फ भौंक कर अपनी सर्वश्रेष्ठता स्थापित कर लेता हैआप इसके योग्यता और उपयोगिता के पक्ष में भले ही कोई कहानी स्वीकार कर लेंइसके किसी भी कार्य में किसी भी सभ्यता एवं संस्कृति में कोई उपयोगिता देने की  प्राथमिकता समझ में आ जाएतो आप हमें भी बताइएगायह कुत्ता पागल होने पर आदमी प्रजाति को "रैबीज" रोग देकर उसे भी पागल बना देता हैयह इसका एक ख़तरनाक पक्ष है। 

सामान्यत: आदमी इसका मांस भी नहीं खाता हैइसका दूध भी नहीं पीताऔर इसके बाल (Hair), चमड़ाहड्डी आदि की कोई उपयोगिता नही जानताफिर भी एक कुत्ता आदमी का सबसे दुलरुआ बना रहता हैमैं भुखमरी से आदमी और उसके नन्हें बच्चों को मरते सुना हैपर अब तक भूख से कोई कुत्ता मर गया होमैंने नहीं सुनाएक कुता अपने कौशल पर आदमी का किस हद तक दुलारा बना हुआ हैमुझे यह बताने या रेखांकित करने की जरुरत नही हैआप सब जानते ही हैं|  ऐसे जीव को कितने लोगों ने अपना आदर्श मान कर अपने जीवन को सुखमय बना लिया हैऔर आपको इसका पता भी नहीं चला हैबड़ी विचित्र बात हैंजब मुझे यह पता चला और समझ में आ गयातो सोचा कि मैं अपनी इस खोज से आपको भी परिचित करवा दूँ|

वैसे तो विभिन्न वैज्ञानिक बताते हैं कि वर्तमान आदमीजिसे होमो सेपिएन्स कहते हैकोई डेढ़ लाख साल पहले ही अस्तित्व में आयाइस मानव ने कोई दस हजार साल पहले ही कृषि की शुरुआत किया और घुमंतू जीवन से स्थिर आवासीय जीवन की शुरुआत कीमतलब कि इस कृषि और स्थिर जीवन की शुरुआत के बाद ही किसी राजा यानि शासक कीकिसी राज्य एवं किसी व्यवस्था कीकिसी सभ्यता एवं संस्कृति की  शुरुआत हुई होगीइसके पहले तो कदापि नहींलेकिन कोई और कहानी कहता है तो वह सरासर कल्पना हैइतिहास नहीं।यदि मेरी बात गलत लगता है और उनकी बात सही लगता हैतो उन सही बातों को वे क्यों नहीं इतिहास के पन्नों में दर्ज कर देते या करा देतेसही ऐतिहासिक बातों को तो इतिहास के किताबो में तो दर्ज होना ही चाहिएअन्यथा उसे इसीलिए मिथक यानि कपोल कल्पित कहानी मान लिया जाता हैअर्थात किसी के सभ्यता एवं संस्कृति में किसी भी आदमी या राजा की हजारों एवं लाखों वर्ष पुराने तथाकथित इतिहास सुनने को मिल जायगाजो इतिहास है नहींइतिहास वह हैजो इतिहास की किताबों में दर्ज होताअर्थात तथ्यतर्कसाक्ष्य एवं विज्ञान पर आधारित होता हैइतिहास की किताबों से बाहर तो महज कहानियाँ होती हैजिसे कोई भी मुर्ख गढ़ लेता है या गढ़ सकता है|

पर मैं तो कुत्ता की बात कर रहा थाहाँमैं साक्ष्य और प्रमाण के साथ बात रखने एवं समझाने  के लिए उपरोक्त उतनी भूमिका बनाईकुता का पहला पुरातात्विक प्रमाणजिसमें एक कुता को किसी मानव से संग सहयोगी एवं आदर के साथ मिलावह कार्बन डेटिंग में कोई 14300 साल पहले का पाया गयामतलब यह कि कृषि एवं राज्यों के उदय से बहुत पहले खाद्य संग्राहक एवं शिकारी व्यवस्था की ही बात होगीइस पुरातात्विक प्रमाण में एक पुरुष एवं एक महिला के साथ बॉन – ओबरकासेल कुत्ता (Bonn-Oberakassel Dog) मिलाजैसे उद्विकास में एक आदमी का नजदीकी रिश्तेदार एक कपि (Ape) हैबन्दर (Monkey) नहींउसी तरह एक कुता का नजदीकी रिश्तेदार एक भूरा भेड़िया (Wolf) हैबिल्ली नहींपुरातात्विक साक्ष्य बताते हैं कि कुत्ते को कोई 30 000 साल पहले पालतू बनाया गया| वैसे चेक गणराज्य (Czech Republic) के प्रेडमोस्ती (Predmosti) नामक स्थान में कोई 36000 साल पहले के कुत्ते का पुरातात्विक अवशेष मिले है|

आपने भी देखा कि मैंने कहीं नहीं लिखा कि आदमी ने कुत्ते को सबसे पहले पालतू बनायाअब आप ही बताइए कि आदमी ने धान एवं  गेहूँ जैसे अनाज का उत्पादन कर कृषि प्रारंभ किया या इन अनाजों ने ही आदमी को एक स्थान पर स्थिर कर दियाजिसका परिणाम कृषि का प्रारंभ हुआइन दोनों में महत्वपूर्ण कौन हैआप कह सकते हैं कि दोनों ही बात एक हैपर ठहरने पर अंतर दिख जाता हैआदमी ने कुत्ते को सबसे पहले पालतू बनायायह आदमियों के इतिहास में वर्णित हैकुत्ते के इतिहास में नहींकहते हैं कि आदमी ने जानवरों में सबसे पहले कुता को पालतू बनायाफिर उसके कोई दस हजार साल बाद घोड़ा को पालतू बनायाक्या मेरा यह मानना गलत होगा कि सबसे पहले आदमी की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने वाला कुत्ता थाआदमी नहींएक कुत्ता ने सबसे पहले समझा कि इस धरती पर आदमी ही एक ऐसा जीव हैजिसके साथ उसकी दोस्ती उसके जीवन को आरामदायक बना सकता है|

उसका ऐसा सोचना आज एकदम सही साबित हुआ हैएक कुत्ते ने आदमी के महत्व को समझा और दोस्ती करने के बहाने आदमी को अपना सेवक बना लियाएक कुत्ते को दो स्वतंत्र हाथ (अंग) नहीं है और उसके इन अंगों में अंगुलियाँ नहीं हैखुर (Hoof) हैइसकी इस शारीरिक दोष के अतिरिक्त इसके बुद्धिमता पर ध्यान दिया जायतो आप भी दंग रह जाएंगे|शायद इन्हीं बुद्धिमत्ता और समझदारी के कारण पृथ्वी के कई चक्कर लगाने वाले जीवों में पहला नाम एक कुतिया (नाम - Laika) का हैजिसे तत्कालीन सोवियत संघ (वर्तमान रुस) ने 3 नवम्बर 1957 को अंतरिक्ष यान "स्पूतनिक -2" से भेजा। फिर अंतरिक्ष में सबसे पहले जाने वाले और जीवित वापस लौटने वाले जीवों में एक कुत्ता (नाम - Belka) और एक कुतिया (नाम - Strelka) ही थीजिसे तत्कालीन सोवियत संघ ने 19 अगस्त 1960 में भेजा था। शायद इसी कारण बहुत बुद्धिमान एवं शातिरों को पहचानने एवं पकड़ने के लिए पुलिस भी कुत्ते का ही उपयोग लेते हैंअन्य पशुओं का नहींएक अपराधी तो बुद्धिमान एवं शातिर ही होता हैजो अपनी उर्जायोग्यता एवं समझ अपने सामाजिक हितों के विरुद्ध लगता है|

इवान पावलोव (Ivan Petrovich Pavlov) एक रुसी शारीरिक विज्ञानशास्त्री (Physiologist) थेएक मनोवैज्ञानिक (Psychologist) नहीं थेउन्होंने एक कुत्ते पर शारीरिक आवश्यकता को और उसके नियंत्रण प्रक्रिया को समझना चाहाऔर उसने उस शारीरिक आवश्यकता के कंडीशनिंग  के मनोविज्ञान को समझ लियाइस प्रयोग के निष्कर्ष को आज शास्त्रीय कंडीशनिंग (Classical Conditioning) कहा जाता हैइसमें एक बिना किसी आवश्यक पूर्व शर्त के ही कंडीशनिंग का परिणाम मिलापहले तो भोजन के लिए कंडीशनिंग कराया गयाफिर एक झुनझुना (वास्तव में वह घंटी था) से और वह कुत्ता तो एक झुनझुना से ही कंडीशनिंग में आ गयाभारत में बेमतलब के कोई चीजजो सिर्फ बजता है और कुछ देता नहीं हैमजाक (Taunt) में उसे झुनझुना ही कहते हैंइस कंडीशनिंग का प्रयोग सिर्फ नेतागिरी में ही नहीं होता हैअर्थात सिर्फ नेता लोग ही नहीं करते हैंइसका बहुविध उपयोग जीवन के कई क्षेत्रों में भी होता हैकुछ धूर्त नेतृत्व तो इसका कमाल का उपयोग करते हैउस कुत्ते को हड्डी तो देता नहीं हैसिर्फ घंटी बजा कर यानि झुनझुना बजा कर ही दौड़ाता रहता हैसिर्फ घंटी सुनकर ही कुत्ते के “लार” (Saliva) टपकने लगते हैंऔर वह दौड़ लगाने को विवश हो जाता हैऐसी ही स्थिति और जीवों की हो सकती है। लेकिन मैं तो पावलोव का कुत्ता नहीं बनना चाहतावैसे धोबी का कुत्ता न घर का होता है और न ही घाट काफिर भी अपनी चालाकी से दुलरुआ बना ही रहता है। आप इस प्रयोग और उसके निष्कर्ष पर थोडा ठहर जाईएआपको सोचने पर बहुत कुछ मिलेगा|

एक कुत्ता के बारे में और भी बहुत कुछ हैकुछ लोग एक कुत्ते को प्रकृति के निकट ले जाने वाले जन्तु मानते हैंप्रकृति में स्थान और उर्जा के अलावे जीवन को समन्वित करने वाला कई तंत्र होते हैं| स्थान एवं उर्जा तो सर्वत्र मिल जाते हैंक्यूंकि इसके बिना तो किसी का अस्तित्व ही नहीं हो सकताहमारे जीवन में अन्य जीव -जन्तु के बिना कृत्रिम वस्तुओं की बाहुल्यता में भी जीवन नीरस एवं उदास लगता हैआदमी भी एक जीवन यानि जन्तु हैपरन्तु यह अक्सर बुद्धिमान होने के कारण कुछ दुष्ट भी होता हैया दुष्ट भी प्रतीत होता हैएक कुत्ता में कई विशेष बाते हैजो अन्य जीव में भी नहीं हैआदमी में भी नहीं हैकुता आज्ञाकारी भी होता हैसंवेदनशील भी होता हैचलंत भी होता हैसमझदार भी होता है और नुकसानदेह भी नहीं होता हैअन्य प्राणियों की तुलना में कुत्ता ज्यादा ही समझदार होता हैइसीलिए आदमी अपनी एकान्तता दूर करने के लिएअपनी नीरसता दूर करने एवं उदासी मिटाने के लिए कोई सहारा खोजता हैप्राकृतिक रूप से मन बहलाने के लिएकुछ बाते कहने एवं उसे छुपाने के लिए भीऔर अपनी संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने के आजादी के लिए कोई विश्वनीय सहायक चाहता हैजो देखे सुने सब कुछपर कुछ भी किसी और आदमी को नहीं बताएऐसे में एक कुत्ता अपनी सार्थकता पूरी तरह सही साबित करता है|

बोरिस लेविंसन (Boris M. Levinson) “पालतू पशुओं से ईलाज” (Pet Therapy) के ज्ञाता हैं| ये बताते हैं कि कुत्ता को पालने के अनेक फायदे हैंदरअसल एक आदमी एवं एक कुत्ता के शारीरिक सम्पर्क से कई तरह के उर्जा का संचरण होता हैजिनका पर्याप्त शोध होना अभी बाकी हैये उर्जा अपने विभिन्न रूपों में शरीर के कई तंत्रों को सक्रिय करते हैंकई हारमोंस के श्रावण को प्रेरित करते हैंशारीरिक गतिविधियों (दौड़नाउछालनाकूदना आदि) को करने को बाध्य भी करते हैंएक कुत्ता अपने विविध गतिविधियों से एक वातावरण में चंचलता भी बनाए रखता हैएक कुत्ते की भौकने और कुछ हंगामे की चर्चा के बाद कहीं भी उसकी बुद्धिमता की चर्चा नहीं होतीवह सामान्य आदमी का परजीवी बन कर समाज को खोखला बनाने के प्रयास पर तो कोई चर्चा ही नहींऐसे में कोई क्यों नहीं कुत्ता बनाना चाहेगा यानि कुत्ता को क्यों नहीं अपना आदर्श बनाएगावैसे भारत में मजबूर को मजदूर कहते हैंक्योंकि शारीरिक आवश्यकताओं के लिए सबसे सस्ता एवं सबसे सरल तरीका मजदूरी यानि शारीरिक श्रम करना ही हैयह मजबूरी में करना होता है। शारीरिक श्रम से बचने का एक उपाय यह भी है|

जब कोई किसी भी बिंदु पर या किसी खास विषय पर ठहर जाता हैतो वह बहुत दूर तक चला जाता हैबहुत गहराई तक चला जाता है| एक बार किहीं भी ठहर कर तो देखिए| तथागत बुद्ध भी शायद इसी ठहराव की बात करते थे| यदि आपको भी मेरी कोई बात समझने में दिक्कत दे रहा हैआप भी थोडा ठहर जाईएहमसे भी ज्यादा समझ जाइएगा|

इस आलेख के शीर्षक और विषय पर कोई आपत्ति हो तो मुझे भी अवगत करवाया जाएगा।

(मेरे अन्य आलेख www.niranjan2020.blogspot.com पर भी देख सकते हैसुझाव एवं टिप्पणी ब्लॉग पर ही देताकि आगे उसका भी ध्यान रखूं|)

निरंजन सिन्हा

 

 

4 टिप्‍पणियां:

  1. प्रणाम सर। इस लेख के लिए मैं सर्वप्रथम आपको साधुवाद देना चाहता हूं। आपकी सोच और कल्पना शक्ति को भी सलाम। बहुत ही सारगर्भित लेख है।आपने सच ही लिखा है कि आदमी ने कुत्ते को सबसे पहले पालतू बनाया यह आदमियों के इतिहास में वर्णित है कुत्तों के ध्यान में नहीं।

    जवाब देंहटाएं
  2. Beautiful Observation....written beautifully.....showing heart touching affection without any expectation is name of dog....friend of friendless people.....his service for humankind is thankless....no other animal hz such natural instinct what this voiceless animal hz.....hon'ble writer deserves acclodates for bringing such noble facts b4 us.....thank you sir💐💐🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. आपने कुत्ते के एक पहलू अर्थात कुत्ते और मनुष्य के आपसी स्वार्थ और सहयोग के विषय पर ही प्रकाश डाला. पोजिटिव पहलू.

    दूसरा पहलू यह है कि कुत्ता रैबीज नामक रोग के विषाणुओं का पोषक है. कुत्ता अपने दुश्मन पर अपने जबडों से ही वार करता है, और हमले के साथ ही विषाणु मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं. भारत में हर वर्ष रैबीज से 1 लाख मनुष्यों की मृत्यु का अनुमान है.

    इसके अलावा "धोबी का कुत्ता, घर का न घाट का" नामक कहावत कुत्ते के नकारात्मक पहलू के रूप में किस तरह प्रसिद्ध हुई, इस पर भी अन्वेषण की आवश्यकता है.

    जवाब देंहटाएं
  4. सर,
    आपके सराहनीय सुझाव के अनुपालन में अपेक्षित समायोजन कर दिया गया है।
    सादर।
    कृपया।

    जवाब देंहटाएं

चुनाव कौन जीतता है?

अहम् सवाल है चुनाव कौन जीतता है, या चुनाव कैसे जीता जाता है? जीतता तो कोई एक ही है, यानि उन लोगों का प्रतिनिधित्व कोई एक ही करता है| तो वह क...